महासमुन्द

बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा
29-Dec-2020 4:34 PM
 बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा

कोरोना संक्रमण के बीच होगा नए साल का जश्न, प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 29 दिसम्बर।
कोरोना संक्रमण के बीच नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इस वर्ष न्यू ईयर सेलिब्रेशन खुले या सार्वजनिक स्थलों पर नहीं, बल्कि घर या निजी स्थानों पर मनाया जा सकेगा। लेकिन इसके लिए प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। कोरोना को देखते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। 

जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति अनिवार्य रूप से लेनी होगी साथ ही आयोजन स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 200 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे। आयोजनकर्ता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य रूप से कराना होगा। यही नहीं आयोजन स्थल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना होगा और पूरे आयोजन की वीडियोग्राफी भी करानी होगी, ताकि यदि कोई संक्रमित मिलता है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मिल सके। साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित करना होगा। 

कार्यक्रम हर हाल में रात 12.30 बजे तक समाप्त करना होगा। साथ ही नए साल के स्वागत में केवल ग्रीन पटाखे फ ोड़े जाएंगे जिसकी समय सीमा 11.55 बजे से 12.30 होगी।

इस साल न्यू इयर सेलिब्रेशन में डीजे नहीं बजा पाएंगे। कार्यक्रम स्थल में डीजे प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीजे के स्थान पर आयोजनकर्ता केवल दो छोटे साउंड बॉक्स लगाकर संगीत बजा सकेंगे। यही नहीं कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह का पंडाल या मंच नहीं बनाए जाएंगे। साथ ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों को आयोजन में शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पान, गुटखा, तंबाकू का उपयोग कर सार्वजनिक स्थल में थूकना प्रतिबंधित होगा।

 न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यही नहीं आयोजन स्थल पर ऑक्सीमीटर रखना भी अनिवार्य होगा। प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश के पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार या फिर कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण पाए जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी।

नए साल के पहले 31 दिसम्बर की शाम से लेकर दूसरे दिन तक पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि घर या निजी फॉर्म हाउस, परिवार या दोस्तों के साथ पार्टी मना सकता है लेकिन इससे आस पास वालों को परेशानी नहीं होना चाहिए। सडक़ों पर अगर देर रात कोई शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिला या कहीं पर भी हुड़दंग मचाया तो उनके वाहन जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हर साल जिला मुख्यालय स्थित महामाया मंदिर, संजय कानन, बीटीआई उद्यान, दलदली स्थित महादेव मंदिर, बम्हनी, घोड़ारी पुल के अलावा जिले के सिरपुर लक्ष्मण मंदिर, निसदा बैराजस, कोडार डैम, खल्लारी मंदिर, चंडी माता मंदिर, चरौदा डैम, शिशुपाल पर्वत, बारनवापारा अभयारण्य में पुराने साल की विदाई और नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंचते रहे हैं. इस बार भी यहां भीड़ रहने की सम्भावना है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news