महासमुन्द

ऐतिहासिक स्मृतियों के साथ बिना छेड़छाड़ किया जाएगा कांग्रेस भवन का विस्तार
29-Dec-2020 4:37 PM
ऐतिहासिक स्मृतियों के साथ बिना छेड़छाड़ किया जाएगा कांग्रेस भवन का विस्तार

कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता करेंगे अंशदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 29 दिसम्बर।
वर्ष 1947 में निर्मित गांधी-कांग्रेस भवन महासमुन्द का अब विस्तार किया जाएगा। आज 29 दिसम्बर को ही इसके निर्माण की बुनियाद रख दी जाएगी। इसी बात को लेकर कल कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल महासमुन्द पहुंचे थे। दोनों ने पूर्व और वर्तमान जिला कांगे्रस के अध्यक्ष आलोक चंद्राकर और रश्मि चंद्राकर के साथ-साथ कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। 

इन्होंने कहा है कि इस भवन की ऐतिहासिक यादों को समेटकर रखा जाएगा और बिना छेड़छाड़ इसका विस्तार किया जाएगा। बता दें कि तत्कालीन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल ने 1947 में इस भवन का शिलान्यास किया था। बुजुर्ग हो चुके इस इमारत को तब बनाया गया था जब महासमुन्द सिर्फ ब्लाक था। अब इसे जिले के अनुसार बनाया जाएगा। बिना तोड़ फोड़ इस भवन के स्वरूप को उम्दा बनाने के लिए सरकार नहीं बल्कि क ांग्रेस केतमाम कार्यकर्ता अपनी इच्छा के मुताबिक अंशदान देंगे। आम लोगों से भी अपील की गई है कि ने इस नव निर्माण में भागीदार बनें।  

मालूम हो कि इस भवन में महात्मा गांधी से लेकर कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचते रहे। वर्ष 1977 में ग्राम खरोरा में शामिल होने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहुंची थीं, तब यहां आई थीं। वहीं वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी पहुंचे थे। भारत निर्माण में अमिट योगदान देने वाले इन नेताओं की स्मृति को संजोकर रखने महासमुन्द कांग्रेस अभी भी रखने तैयार है लिहाजा कांग्रेस भवन के बाजू में नया हाल तैयार करने फंड एकत्र किया जा रहा है। 

यह कमरा भोतिक संसाधनों से लैश रहेगा और जिले भर के कांग्रेसी यहां बैठ सकें ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। नये कमरे क लिए खाका तैयार किया जा चुका है। कल एक सवाल के जवाब में गिरीश देवांगन ने कहा कि हर हाल में राज्य सरकार प्रदेश में शराब बंदी करेगी। इसके लिए कमेटी गठित कर ली गई है और समिति अपना काम कर रही है। छत्तीसगढ़ से सटे राज्यों से हो रही शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश भी तेज हो गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news