महासमुन्द

सौंदर्यीकरण के लिए तालाब का निरीक्षण
29-Dec-2020 4:38 PM
सौंदर्यीकरण के लिए तालाब का निरीक्षण

महासमुन्द, 29 दिसम्बर। सुभाष नगर वार्ड. 24 के सरस्वती राइस मिल के पीछे स्थित तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए वार्ड के पार्षद पवन पटेल की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जर्जर तालाब का निरीक्षण किया। 

श्री चंद्राकर की गुजारिश पर सुभाषनगर क्षेत्र के 5 पार्षदों ने अपने अपने पार्षद निधि से तालाब जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए राशि देने की घोषणा की। इस तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में वार्ड नंबर.22 के पार्षद लता संतोष यादव, वार्ड नंबर 23 के पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर,  वार्ड 24 के पार्षद पवन पटेल, वार्ड नंबर 25 के पार्षद एवं सभापति संदीप घेाष तथा वार्ड नंबर. 30 के पार्षद राजेश नेताम के पार्षद निधि से खर्च किए जाएंगे। पार्षद पवन पटेल की मांग पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने तालाब से लगे बोर में तत्काल मोटर पंप लगाने की घोषणा की। श्री चंद्राकर ने वार्ड 24 के पूर्व पार्षद लखन चंद्राकर घर के पास स्थित जर्जर बिजली पोल को कोई जनहानि न हो इसे देखते हुए तत्काल विभाग के अधिकारियों से इसे हटान के लिए चर्चा की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मानकुंवर ध्रुव, जुगराज महानंद, सत्य सिन्हा, नन्द कुमार साहू, लखन चंद्राकर, राजा सोनी, बंदू नेताम, सोनीबाई ध्रुव, प्रीतम बाघ, लखन, रामबती सिन्हा, सरिता चंद्राकर उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news