महासमुन्द

चार दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान
29-Dec-2020 4:42 PM
 चार दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान

महासमुन्द, 29 दिसम्बर। संस्कृति महिला समिति और परिवहन मंत्रालय के संंयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में संस्कृति महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता देवांगन और सचिव सुधा साहू शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी दीपेश जायसवाल शामिल हुए। खरोरा साईं मंदिर में चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में यातायात के नियम को पालन करने सुरक्षा के उपाय जैसे हेलमेट सुरक्षा बेल्ट वाहन चलाने के संकेतों का पालन करने के लिए जागृत के लिए जागरुकता के लिए बैनर.पोस्टर. पैम्फलेट्स एवं गीत गायन द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। वहीं राहगीरों को रोककर यातायात नियम का पालन करने तथा समझाइश देने के साथ-साथ कोविड.19 के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। इस दौरान मास्क का भी वितरण किया गया। 

महासमुन्द शहर के सभी दिशाओं के रायपुर रोड खरोरा फिंगेश्वर बागबाहरा रोड बरोदा में चार दिवसीय सडक़ सुरक्षा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवहन विभाग यातायात विभाग पुलिस विभाग एवं युवाओं और नागरिकों का सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच अन्नपूर्णा चंद्राकर, संदीप दीवान, छाया चंद्राकर, मुरारी लाल निर्मलकर,जितेन साहू, पार्षद मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद शुभ्रा शर्मा, शारदा प्रजापति, अन्नपूर्णा, ममता तिवारी, मंगल पटेल, संदीप चंद्राकर, वैशाली देवांगन, नीलेश तिवारी, तेज लाल देवांगन सहित अन्य का योगदान रहा। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लोगों की सेहत जांची गई। वहीं युवाओं में जागरूकता के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें भाग लेने वाले युवाओं को समिति की ओर से पुरस्कार दिया गया साथ में सुरक्षित परिवहन एवं यातायात नियम में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए फॉर्म फीस की जानकारी के लिए बुकलेट तैयार कर बांटे गए। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news