महासमुन्द

अब संजय कानन में फिर से शुरू होगी टॉय ट्रेन
29-Dec-2020 4:43 PM
अब संजय कानन में फिर से शुरू होगी टॉय ट्रेन

फिसलपट्टी, झूला सहित ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद मिलेगा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 29 दिसम्बर।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कल सोमवार को संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम करें। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन को शुरू करने के साथ.साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फिसलपट्टी, झूला सहित अन्य खेल सामग्रियों की भी व्यवस्था की जाए। 

कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद महासमुन्द के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में यहां आयेंगे। इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नाश्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढक़लेवा भी प्रारम्भ किया जाएगा। जिससे लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित अन्य व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर ने उद्यान के सभी क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउंड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउंड के मरम्मत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, सीतली नाले के पानी को बेहतर ढंग से सहेजने के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण एवं वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं। ताकि पानी सुरक्षित तरीके से ठहर सकें। इसके अलावा उन्होंने उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा। 

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, उप वन मण्डलाधिकारी एसएस नाविक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी, जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता जेके चन्द्राकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एके हलदार, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम, पार्षद महेन्द्र जैन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news