राजनांदगांव

शरीर को स्वस्थ रखने आवश्यक है खेल
30-Dec-2020 3:33 PM
शरीर को स्वस्थ रखने आवश्यक है खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
स्व. उपेंद्र साहू की स्मृति में शहर के जालि खाता मैदान में आयोजित ग्रामीण एवं वार्ड स्तरीय संगम कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 में एसपी डी. श्रवण सहित अन्य अतिथियों ने शामिल होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा में प्रथम व द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप क्रमश्: 22 व 11 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा का यह 11वां वर्ष है।

रानी श्रीमती सूर्यमुखी देवी राजगामी सम्पदा न्यास राजनांदगांव अध्यक्ष विवेक वासनिक के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसपी डी. श्रवण व अध्यक्षता राजगामी संपदा सदस्य रमेश खंडेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि राजगामी संपदा सदस्य गोवर्धन देशमुख, कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी और चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर उपस्थित थे। 

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते एसपी डी. श्रवण ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के इस आयोजन से खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देने के साथ ही पराजित टीमों का उत्साहवर्धन करते कहा कि किसी भी स्पर्धा में एक की जीत होती है तो दूसरे की हार, लेकिन हार से भी सीख लेकर हमें नई इच्छा शक्ति के साथ अगले पड़ाव में जीत के प्रति ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए। 

अध्यक्षता करते राजगामी संपदा सदस्य श्री खंडेलवाल ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। किसी भी स्पर्धा में हिस्सा लेने से आंतरिक शक्ति का विकास होता है। खेल भी उतने ही आवश्यक हैं, जितनी पढ़ाई। पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती है और स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है। खेल एक अच्छा व्यायाम है। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष रामटेके ने  ने भी अपने विचार रखे। 

समापन समारोह के अंत में मंचस्थ अतिथियों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस स्पर्धा के आयोजन में अशोक सिन्हा, महेंद्र यादव, सोहन चौरसिया, कमलेश चंद्राकर, देवेन्द्र ब्रम्हाण्डकर, आकेश पांडिया, नवीन साहू, कुलदीप कुणाल, सदस्य कमले चौरसिया, रूपेन्द्र मागे, अंकुर साहू, लव कुमार पांडे, रोशन रजक, डेनी सिंह परिहार, आशीष पटेल, कौशल देवांगन, कोमल सिंग राजपूत, गोविंदा सोनी, राजा देवांगन, आकाश खसियाल, छोटू, पिंटू, साहिल सोनवानी, गोपाल देवांगन, राहुल सिंग व रजा कुरैशी समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news