राजनांदगांव

संक्रमण की सुरक्षा, नए वर्ष के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
30-Dec-2020 3:45 PM
संक्रमण की सुरक्षा, नए वर्ष के लिए  जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि जिले में लगातार धान की आवक हो रही है। धान खरीदी केन्द्र में स्थान की उपलब्धता बनाए रखने के लिए उन्होंने धान का उठाव करने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। 

उन्होंने कहा कि सभी संग्रहण केन्द्र टीओ जारी करते धान का उठाव प्रारंभ करे एवं मिलर्स के लिए डीओ काटकर धान उठाव के कार्य में प्रगति लांए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लाए गए बारदाना में धान की खरीदी की जाए। किसानों द्वारा लाए हुए बारदानों का निर्धारित मूल्य में भुगतान किया जाएगा। धान खरीदी केन्द्र में खरीदे गए धान का रख-रखाव जारी निर्देश के अनुसार करें। सभी धान खरीदी केन्द्र के लिए बनाए नोडल अधिकारी लगातार निरीक्षण करें। जिले में छोटे किसानों की संख्या अधिक है। जिले में लगभग 95 हजार किसानों के धान की खरीदी हो चुका है। कलेक्टर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त बातें कही। 

उन्होंने किसानों में रकबा संशोधन करने के बाद आवेदन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा। किसानों द्वारा बेचे हुए धान के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा के लिए नए वर्ष के लिए जारी शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। नए वर्ष के आयोजकों की बैठक लेकर उन्हें जानकारी दें। इस दौरान मंदिर, पर्यटन स्थल एवं अन्य स्थानों पर प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात रखते निरंतर निगरानी रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क रहें तथा भीड़ वाले स्थानों में पहुंचकर सेम्पल ले।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शासन की महत्वाकांंक्षी योजना के अंतर्गत गांवों में गौठान का निर्माण किया गया है। गौठान का निर्माण होने से गौठान ग्रामों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी फसल के क्षेत्र में 11.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  कलेक्टर ने कहा कि गौठानों को सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल में तैयार किया जाए। इन गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के अलावा गोबर से बनाने वाले अन्य वस्तुओं का उत्पादन किया जाए। कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव  मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए विकासखंड अधिकारी भी जुड़े रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news