राजनांदगांव

किसी भी खेल में जीत-हार नहीं, बल्कि रनर और विनर होते हैं- वासनिक
02-Jan-2021 5:34 PM
किसी भी खेल में जीत-हार नहीं, बल्कि रनर और विनर होते हैं- वासनिक

संगम कप क्रिकेट स्पर्धा, शंकरपुर ने तुलसीपुर को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी
। स्व. उपेंद्र साहू की स्मृति में शहर के जालि खाता मैदान में आयोजित ग्रामीण एवं वार्ड स्तरीय संगम कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 का फायनल मैच गत दिनों आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली उपस्थित थे।

फायनल मैच तुलसीपुर एवं शंकरपुर के बीच खेला गया। तुलसीपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेेत्ररक्षण करने का फैसला किया। शंकरपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते 10 ओवर में 69 रन बनाए। वहीं स्कोर का पीछा करते तुलसीपुर की टीम ने 10 ओवर में मात्र 53 रन ही बना पायी। इस मैच में शंकरपुर की टीम ने फायनल मैच को 17 रन से जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रथम पुरस्कार 22 हजार एवं शील्ड व उपविजेता टीम को 11 हजार एवं शील्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वासनिक ने कहा कि किसी भी खेल में जीत-हार नहीं होती है, बल्कि रनर और विनर होते हैं। जीतने वाले टीम के साथ हारने वाले टीम को भी सम्मानित किया जाता है, जो खेल में हारते हैं, वो दूसरी बार जीतते भी हैं। खेल से शरीर को ऊर्जा मिलता है। युवाओं को उर्जावान बनने खेल में रूचि लेना चाहिए। श्री वासनिक ने अतिथियों, समिति के सदस्यों, खिलाडिय़ों सहित उपस्थित दर्शकों को नए वर्ष की बधाई भी दी। 

अध्यक्षता करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो व्यक्ति स्पोटर््स या खेल में सक्रिय रूप से भाग लेता है तो वह शारीरिक और मानसिक विकास में अन्य व्यक्तियों से ज्यादा अच्छा होगा। आयोजन में आशीष रामटेके, अशोक सिन्हा, महेंद्र यादव, सोहन चौरसिया, कमलेश चन्द्राकर, देवेन्द्र ब्रम्हाण्डकर, आकेश पाण्डिया, नवीन साहू, कुलदीप कुणाल, कमले चौरसिया, रूपेन्द्र मागे, अंकुर साहू, लवकुमार पांडे, रोशन रजक, डेनी सिंह परिहार, आशीष पटेल, कौशल देवांगन, कोमल सिंग राजपूत, गोविंदा सोनी, राजा देवांगन, आकाश खसियाल, छोटू, पिंटू, साहिल सोनवानी, गोपाल देवांगन, राहुल सिंग, रजा कुरैशी, राहुल खाब्रागढ़े, श्रेष्ठ मेश्राम सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news