राजनांदगांव

निर्धन सहायता समूह का गठन
02-Jan-2021 5:35 PM
निर्धन सहायता समूह का गठन

नववर्ष में किया जरूरतमंदों को कंबल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने गत् दिनों संयुक्त रूप से निर्धन सहायता समूह का गठन कर जरूरतमंदों को कंबल और बिस्किट का वितरण किया। समूह के सदस्यों ने अपनी छोटी-छोटी बचत राशि को एकत्रित कर शुक्रवार को नववर्ष के अवसर पर स्थानीय पाताल भैरवी मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को कंबल और बिस्किट का वितरण किया। 

समूह की अध्यक्ष अंकिता श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष मुस्कान देवांगन ने बताया कि समूह का उद्देश्य प्रत्येक माह अपनी बचत राशि का सदुपयोग कर जरूरतमंदों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। साथ ही युवाओं को निर्धनों की मदद करने ध्यान आकृष्ट कराना है।

इस अवसर पर समूह की अध्यक्ष अंकिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मुस्कान देवांगन, तारिणी सोनी, दीपांजलि साहू, रीतिक ताम्रकार, रोशन साहू, अंशु यादव, ओमकार यादव, अंजली देवांगन, जया सिन्हा, रयिा, अंजली सोनी, कीर्ति, निकिता श्रीवास्तव, सिद्धी श्रीवास्तव, गोमती, कोमिन पटेल, उर्वशी, लीना, प्रबजीत, रेशमा, हिमांशु सिंध, जया ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news