महासमुन्द

सरकार को सदबुद्धि की कामना से पूर्णाहुति
02-Jan-2021 6:47 PM
सरकार को सदबुद्धि की कामना से पूर्णाहुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 जनवरी।
पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर धरना कल शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। सातवें दिन सचिवों के धरना का समर्थन करने रोजगार सहायक भी पहुंचे। इसके बाद दोनों ने मिलकर नये साल के पहले दिन सरकार को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ कर पूर्णाहुति दी। 

मांग को लेकर आयोजित यज्ञ में महासमुुन्द ब्लॉक के विभिन्न पंचायत से सचिव बड़ी संख्या में शामिल हुए और भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। 

तहसीलदार निवास के पास स्थित धरना स्थल में सुबह सचिव हवन पूजन के लिए तैयारी के साथ पहुंचे और दोपहर 1 बजे हवन शुरू किया। संघ के सचिव नारायण साहू और चंद्रमणी साहू ने बताया कि आंदोलन में बैठे उनकों छह दिन बीत चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अभी तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए उन्हें आज सद्बुुद्धि यज्ञ करना पड़ रहा है। 

सचिव द्वारा आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे रोजगार सहायक भी शामिल हुए। आंदोलनरत सचिवों ने बताया कि यज्ञ का आयोजन केवल महासमुुन्द ब्लॉक में नहीं बल्कि जिले के सभी ब्लॉकों में किया जा रहा है। जिलेस्तर पर नए साल के पहले दिन यज्ञ करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत आज वे यज्ञ के लिए यहां पर जुटे हैं। नका कहना है कि एक सूत्रीय मांग है शासकीयकरण है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news