बालोद

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 27 घायल
03-Jan-2021 8:24 PM
 ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 27 घायल

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बालोद, 3 जनवरी। शनिवार शाम को ग्राम राहुद से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर एक ही परिवार के लोग डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम जा रहे थे। तभी ग्राम बड़ेजुगेरा में रायगढ़ घाट के पास ट्रैक्टर के पलटने से 27 घायल हो गए। जिसमें 13 गंभीर रूप से घायलों को राजनांदगांव अस्पताल भेजा गया।

 डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में कुल 27 महिला व बच्चे सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। इसमें से 13 महिलाओं व बच्चों को जिन्हें गंभीर चोटें आई थी, उन्हें संजीवनी 108 वाहनो व कुछ निजी वाहनों की सहायता से घटनास्थल से पहले डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर राजनंदगाव अस्पताल रेफर किया गया।

संजीवनी 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद, देवरी व लोहारा के सात 108 वाहनों को काम पर लगाया गया।  घायलों को पहले डौंडीलोहारा, फिर राजनंदगाव अस्पताल भेजा गया। घटना शनिवार शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद से देर रात तक मेडिकल टीम घायलों के उपचार में लगी रही।

ग्रामीणों व नागरिकों ने की मदद

घटना का पता चलते ही रायगढ़ के आसपास के ग्रामीण व डौंडीलोहारा के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम जन लोगों की सहायता के लिए पहुंचे। कइयों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया।

हादसे की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार राज श्री पांडेय, थाना प्रभारी मनीष शर्मा, बीएमओ विनोद कुमार चौरका सहित मेडिकल, संजीवनी 108 व देवरी व लोहारा थाना की टीम व्यवस्था बनाने व घायलों के इलाज में लगे रहे। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल लोढ़ा, गोविंद चंद्राकर, गोपी साहू, नरेंद्र यादव, भाजपा नेता बलराम गुप्ता, जयेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम भन्साली, पवन देवांगन,नरेंद्र भंसाली, गौतम सिन्हा, अजय भट्ट, कान्हा टांक, आशीष जायसवाल, नवीन जायसवाल, प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने घायलों का हाल-चाल जाना तथा व्यवस्था बनाने में प्रशासन की मदद की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news