महासमुन्द

महासमुंद में 400 नग हीरे संग ग्राहक तलाशते युवक बंदी
07-Jan-2021 2:37 PM
महासमुंद में 400 नग हीरे संग ग्राहक तलाशते युवक बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमन्द, 7 जनवरी।
छोटे बड़े आकार में 400 नग हीरे के साथ एक युवक को महासमुन्द पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से हीरे के अलावा एक पॉवर ग्लास, तौल मशीन और मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद हीरे की कीमत पुलिस 10 लाख आंक रही है। 

पुलिस के मुताबिक यह महासमुन्द जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। छ: जनवरी को पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका के पास आरोपी उक्त हीरों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर सायबर सेल और पिथौरा थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संयुक्त टीम जब मुखबीर की निशानदेही पर शिवा आईटीआई नेशनल हाइवे 353 के पास पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पकड़े जाने पर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम भारत भोई (40) टेका बताया। 
पूछताछ के दौरान ही आरोपी ने अपनी जेब से एक सफेद रंग की पॉलीथीन में बंधे गुलाबी रंग के कागज में रखे हीरे निकाले। इस हीरे के संबंध में आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। आरोपी के पास छोटे बड़े मिलाकर कुल 400 नग कुल 9.560 ग्राम वजनी हीरे मिले। बरामद हीरे की कीमत पुलिस 10 लाख आंक रही है। 

आरोपी के बयान के मुताबिक यह हीरा गरियाबंद जिले देवभोग क्षेत्र के पायलीखंड खदान से निकाला गया है। जिसे चोरी-चोरी बेचने की कोशिश थी। इस हीरे की मांग सूरत के मार्केट में अधिक है। उक्त मार्केट में हीरे को तराशने के बाद उसकी कीमत दुगुनी हो जाती है। आरोपी के खिलाफ थाना पिथौरा में धारा 41 (1-4), 379 दर्ज है।

यह कार्रवाई अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक मेघा टम्भुरकर, अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव राम कोसले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय राजपूत और टीम द्वारा 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news