महासमुन्द

कार से महुआ शराब ले जाते 4 गिरफ्तार
07-Jan-2021 3:26 PM
कार से महुआ शराब ले जाते 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 जनवरी।
अवैध शराब के खिलाफ  जिला पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 लीटर महुआ शराब जब्त किया। आरोपी 2 प्लास्टिक बोरी में 24 पैकेट में 5-5 लीटर वाली पॉलीथिन में लेकर कुल 120 लीटर महुआ शराब को सेंट्रो कार में लेकर जा रहे थे। मुखबीर की सूचना कर कार्रवाई करते हुए सरायपाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी सरायपाली थाना के परसदा के निवासी है। जब्त शराब की कीमत बाजार में 12 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि कुटेला रोड सरायपाली से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहे थे। सूचना पर सायबर सेल और सरायपाली पुलिस की टीम संभावित मांर्गों पर नाकेबंदी कर गाडिय़ों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सेंट्रों कार काफी तेज गति से कुटेला चौक की तरफ  आ रही थी। रोककर चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम हीरालाल बाग  गांव परसदा डिपापरा थाना सरायपाली का बताया। कार में मिलाप चौहान, सुदेश बंछोर और कुशो पात्रो बैठा हुआ था। कार की तलाशी ली गई। तलाशी में 2 प्लास्टिक बोरी में 24 पैकेट में 5.5 लीटर वाली पॉलिथीन में लेकर कुल 120 लीटर महुआ शराब मिली।

महासमुन्द जिले में तीन मामलों में अवैध रूप से 6 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। सिघोंड़ा पुलिस के मुताबिक छुईपाली का रहने वाला दुर्गेश ग्वाल के बाड़ी में 3 लीटर महुआ शराब छुपाया हुआ था। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खल्लारी पुलिस ने पीटियाझर रोड पुल के पास शराब बेचते हुए ओमप्रकाश साहू  को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2.4 लीटर शराब जब्त किया गया। वहीं बसना थाना अंतर्गत सलखंड में नंदकुमार मिर्धा को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news