महासमुन्द

पिता से विवाद, नाबालिग बेटे ने टांगी मारकर की हत्या
07-Jan-2021 3:28 PM
पिता से विवाद, नाबालिग बेटे  ने टांगी मारकर की हत्या

आरोपी मंदिर परिसर से गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 जनवरी।
पिता शराब पीकर पत्नी-बच्चों को गाली दे रहा था। बेटे ने मना किया फिर भी नहीं माना तो गुस्से में आकार नाबालिग बेटे ने टंगिए से वार कर पिता की हत्या कर दी। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली स्थित खडिड़ा पारा का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। बुधवार सुबह उसे पुलिस ने गांव स्थित मंदिर से गिरफ्तार किया। 

थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। उन्होंने बताया कि पिता पामर खडिड़ा का अपने 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोश में आकर पुत्र ने घर में रखे टंगिए से पिता के सिर पर पांच-छह बार वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। विवाद के दौरान बीच बचाव करने आए मृतक के एक रिश्तेदार बसंत पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले उपसरपंच लेखराम खडिय़ा ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 उपचार के लिए पामर खडिय़ा को जिला अस्पताल लेकर आ रही थी कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चार पुत्र हैं जिनमें आरोपी नाबालिग तीसरा पुत्र है। पुलिस ने रात में भी आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह अपचारी बालक को गांव स्थित तालाब के मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। 

पुलिस और उपसरपंच ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। घटना के दिन भी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें आक्रोशित अपचारी बालक ने गुस्से में आकर टंगिए से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news