महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में अलुमनी समिति कार्यकारिणी गठित
21-Jan-2021 3:55 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में अलुमनी समिति कार्यकारिणी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 जनवरी।
20 जनवरी बुधवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अलुमनी समिति ने नये पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया। 
आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन,  विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद थे। दाऊलाल चन्द्राकर अध्यक्ष अलुमनी समिति, आलोक चन्द्राकर उपाध्यक्ष, डॉ. अनुसुइया अग्रवाल सचिव, खिलावन बघेल सहसचिव, डॉ. ए.करीम कोषाध्यक्ष, डॉ. रीता पाण्डेय संयोजक अलुमनी समिति, डॉ. जया ठाकुर सहसंयोजक, डॉ. मालती तिवारी, डॉ. दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा एवं राजेश शर्मा के संयोजन में आमसभा का आयोजन किया गया।

स्वागत भाषण डॉ. अनुसुइया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य एवं सचिव अलुमनी समिति द्वारा किया गया। प्रतिवेदन पठन डॉ. रीता पाण्डेय संयोजक अलुमनी समिति ने किया। दाऊलाल चंन्द्राकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के विकास हेतु किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षक एवं छात्र के सम्बन्धों की महत्ता को बतलाया। उन्होंने अलुमनी समिति के द्वारा की गई मांगों को स्वीकार करते हुए प्रति वर्ष व्यय हेतु अलुमनी समिति को प्रदान किये जाने वाले कोष में वृद्धि करने की व वेंडिग मशीन क्रय किये जाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पटेल जी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अलुमनी समिति को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के साथ अपने अनुभवो को साझा किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news