महासमुन्द

श्रृंखला साहित्य मंच द्वारा काव्य गोष्ठी
30-Jan-2021 5:03 PM
श्रृंखला साहित्य मंच  द्वारा काव्य गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 30 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रृंखला साहित्य मंच द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित की गई । स्थानीय राज महल में आयोजित कार्यक्रम अध्यक्षता महासमुन्द के पूर्व एसडीएम एवं सुपरिचित साहित्यकार ने की। इस अवसर पर ‘श्रृंखला’ अध्यक्ष प्रवीण ‘प्रवाह’ एवम वरिष्ठ रचनाकार स्वराज्य ‘करुण’ का जन्मदिन भी मनाया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कवि जी आर राणा ने अत्यन्त सरल शब्दों में प्रभावशाली कविताएँ सुनाईं। वर्तमान राजनीति पर उनकी व्यंगंयात्मक  कविताएं सराही गयी।रायपुर के प्रख्यात भाषाविद् और कवि डॉ. चित्तरंजन कर ने अपनी नई कविताओं एवं गीतों के माध्यम से जबरदस्त समां बांधा। सम्मेलन में रायपुर से से आये  कवि स्वराज्य च्करुणज् ने नितांत नए प्रतीकों के साथ अपनी चुनिंदा रचनाएँ सुनाईं। नगर के कवि प्रवीण ‘प्रवाह’ ने संचालन के दौरान एवं अपनी बारी में अपने चुनिंदा शेर और  कविताएंँ पढी।इसके अलावा वरिष्ठ कवि प्राचार्य अनूप दीक्षित,श्रृंखला साहित्य मंच के शिवा महन्ती, वरिष्ठ कवि एस के डी डडसेना रचनाकार एफ ए नन्द, रायपुर सेे आयी माधुरीकर, कवि माधव तिवारी, युवा कवि निर्वेश दीक्षित, कवियत्री गुरप्रीत कौर,  श्रृंखला के व्यंग कवि एस के नीरज एवं ग्राम सरकड़ा से आयी कवि उत्तरा सिन्हा ने सस्वर कविता पाठ किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news