महासमुन्द

स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
30-Jan-2021 5:47 PM
 स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 30 जनवरी।
विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ.सी. आर. प्रसन्ना ने गुरुवार को महासमुन्द आए।  उन्होंने  जिले के निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब, जिला चिकित्सालय, नए मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित भवन जीएनएम नर्सिंग कॉलेज तथा एम पी डब्ल्यू कॉलेज का निरीक्षण किया। वायरोलॉजी लैब से उत्पादित होने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटान की सुरक्षित व्यवस्था की जाए।  

उन्होंने नए मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित जमीन ग्राम खरोरा का निरीक्षण किया। कलेक्टर डोमन सिंह,जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल, डीन मेडिकल कॉलेज महासमुन्द डॉ. पी के निगम,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के मंडपे, एस डी एम सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे। श्री प्रसन्ना ने  भारत सरकार के दल द्वारा निरीक्षण के लिए कार्ययोजना अनुसार क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर मशीन इंस्टालेशन करवाने हेतु निर्देशित किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news