महासमुन्द

स्नातक बेरोजगार युवक को सुनहरा अवसर
30-Jan-2021 5:50 PM
स्नातक बेरोजगार युवक  को सुनहरा अवसर

ब्लॉक स्तर पर मिलेंगे 20 लाख तक के निर्माण कार्य

महासमुन्द, 30 जनवरी। ् लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य में एकीकृत ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली लागू की गई है। ई श्रेणी पंजीयन के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु 20 लाख रुपए तक की लागत के निर्माण कार्य ब्लॉक स्तर पर देने का प्रावधान किया गया है। 

कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एसआर सिन्हा ने बताया कि जिले के स्नातकधारी बेरोजगारों को ई श्रेणी पंजीयन हेतु कार्यपालन अभियंता  में लोक निर्माण विभाग संभाग महासमुन्द को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। श्री सिन्हा ने बताया कि इच्छुक स्नातक बेरोजग़ार युवा पंजीयन हेतु दस्तावेज के साथ नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर आवेदन कर सकते हंै। 
अधिक जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग महासमुन्द में सम्पर्क किया जा सकता है। इससे अधिक लागत के कार्यों में डिप्लोमा इंजीनियर तथा एक करोड़ से अधिक के कार्यों में स्नातक इंजीनियर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार रुपए प्रति माह तथा स्नातक इंजीनियर को 25 हजार न्यूनतम प्रति माह भुगतान का भी प्रावधान किया गया है। निविदा अनुबंध में इंजीनियरों की नियुक्ति की अनिवार्यता किए जाने से बड़ी संख्या में बेरोजगार इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news