महासमुन्द

पहले दिन 97 हजार बच्चों ने पी पोलियो की खुराक
01-Feb-2021 5:04 PM
पहले दिन 97 हजार बच्चों ने  पी पोलियो की खुराक

बूथ पर दवा पिलाने 2800 कर्मियों की लगायी गई थी ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 फरवरी। 
 रविवार 31 जनवरी से 2 फऱवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 97127 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। ज़िले में लगभग एक लाख 12 हजार नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 1257 पोलियो बूथ स्थापित किए गए। इसके अलावा 60 ट्रांजिट टीम, 32 मोबाइल टीम गठित की गई। 

पल्स पोलियो अभियान पर निगरानी के लिए 384 सुपरवाईजर तैनात किए गए। पल्स पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए 2886 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अध्यक्ष नगर पालिका प्रकाश चन्द्राकर ने कल सबेरे जिला अस्पताल बूथ पर एक वर्ष के डिगेश को पल्स पोलियो की दो बंूंद खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। 

इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके  मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविन्द गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक रोहित कुमार वर्मा, डा. मुकुन्द राव घोड़े  सवार, सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा सुनीता देवदत्त चन्द्राकर, पार्षद कपिल साहू पार्षद सहित आरएमएनसीएचए सलाहकार राकेश देवांगन, के.के. पटेल,   स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महासमुन्द के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले अंबेडकर चौक में कलेक्टर डोमन सिंह ने पल्स पोलियो बूथ निरीक्षण के दौरान 3 वर्षीय बच्ची लावण्या और ढाई वर्षीय बच्चे सूरज को पोलियो की खुराक पिलाई। मौक़े पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम उपस्थित थे। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रो,  प्राथमिक शाला, उप.स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, मातृ शिशु अस्पतालों में पोलियों की खुराक पिलाई गई। कलेक्टर डोमन सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलायें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news