महासमुन्द

मिनी स्टेडियम में 20वां राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू
01-Feb-2021 5:05 PM
मिनी स्टेडियम में 20वां राज्य सब  जूनियर बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 फरवरी।
स्थानीय मिनी स्टेडियम में 20 वां छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बाल बैडमिंटन टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि महासमुन्द जिले के खिलाडिय़ों ने राज्य भर के विभिन्न जिलों में क्रिकेट, हैंडबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों में अपनी प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने की अपनी अमिट छाप छोड़ी है। पालिका अध्यक्ष ने कहा यहां के खिलाड़ी अंतर्राज्यीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभाई है।    

मिनी स्टेडियम में आयोजित 20वां छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बालक बालिका बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा बिता एक साल कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से स्कूले बंद रहा। शिक्षा के साथ ही खिलाडिय़ों को भी एक साल पीछे धकेल दिया है लेकिन खिलाडिय़ों को इससे मायूस होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर से जनजीवन सामान्य हो रहा है, फिर से मौका मिला है अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का। अध्यक्षता करते हुए जनपद सदस्य निधि चंद्राकर ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन आज बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया के गिरफ्त में हैं। इससे बचते हुए आउटडोर गेम्स खेलना चाहिए जिससे बच्चों के मानसिक और शारीरक स्वास्थ्य बनी रहती है।  इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने जिला बाल बैडमिंटन संघ की मांग पर रोशनी, पेयजल सहित कार्यक्रम के लिए मंच तथा खिलाडिय़ों के बैठक व्यवस्था हेतु शेड निर्माण की घोषणा की। पालिका अध्यक्ष ने इंडोर स्टेडियम और बैठक के लिए गैलरी आदि निर्माण के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिलाया। 

इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने विभिन्न जिले से आए बालक बालिका खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। महासमुन्द और भिलाई टीम के बीच टॉस कर प्रतियोगिता शुरू किया। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की।  इस अवसर पर लोकेश चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू, छग बाल बैडमिंटन के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद, श्यामल बैनर्जी, वाय राजा राव, नरेश चंद्राकर, विनय भारद्वाज, अंकित लूनिया, सेवनदास मानिकपुरी, लोकेश साहू, कमल वर्मा, राजा गुरुदत्ता, इमरान खान उपस्थित थे। मंच संचालन राजेश शर्मा ने की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news