महासमुन्द

बस से मजदूरों को ले जाते दलाल पुलिस सूचना से पहले फरार
02-Feb-2021 5:18 PM
बस से मजदूरों को ले जाते दलाल पुलिस सूचना से पहले फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 फरवरी।
लहरौद के दो दर्जन मजदूरों को बस से अन्यत्र ले जाने की खबर के बाद पुलिस के मजदूरों तक पहुंचने के पहले ही मजदूरों को उनके घरों को वापस भेज दिया गया। मजदूर उन्हें किसी रायतुम निवासी भ_ा दलाल द्वारा ले जाया जाना बता रहे हैं।

क्षेत्र से अन्य प्रांतों के ईंट भ_ों में मजदूरों को ले जाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। आज सुबह भी समीप के लहरौद ओवरब्रिज के पास एक बस में दो दर्जन मजदूरों को एकत्र कर बैठाने का प्रयास किया जा रहा था। इस बीच इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को की गई। शिकायत की पुष्टि हेतु थाना प्रभारी द्वारा चिन्हित स्थान पर पुलिस टीम भेजी परन्तु पुलिस को देखते ही मजदूरों को वापस अपने घर जाने के लिए बोलकर भ_ा दलाल फरार हो गया। इधर मजदूरों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें कोई कलीराम नाम का ठेकेदार ले जा रहा था। जोबकी ग्राम रायतुम का बताया गया। 

ज्ञात हो कि दशहरा पर्व के बाद से ही क्षेत्र के भ_ा दलाल हजारों की संख्या में मजदूरों को अन्य प्रांतों में ईंट भ_ा में काम करवाने ले जाते हैं। मजदूरों को ले जाने वाले दलाल खुलेआम इस काम को अंजाम देते हंै। 
विगत वर्ष हजारों मजदूरों को कसडोल एवं महासमुन्द प्रशासन ने दलालों के चंगुल से छुड़वाकर उनके घरों को भेजा था परन्तु अब पुन: उन मजदूरों को वापस भ_ा पहुंचा दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news