महासमुन्द

पुस्तक का विमोचन
03-Feb-2021 4:22 PM
पुस्तक का विमोचन

महासमुन्द, 3 फरवरी। साहित्यकार डॉ. अनसूया अग्रवाल की पुस्तक ‘माटी के मितान: सम्यक दृष्टि’ एवं ‘छोटी धरती बड़ा आकाश’ का विमोचन कुलपति प्रो. के. एल. वर्मा  के हाथों हुआ।  इस वर्ष पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध हिन्दी के पाठ्यक्रम में सरला शर्मा के उपन्यास ‘माटी के मितान’ को शामिल किया गया है। यह उपन्यास स्त्री विमर्श और माटीपुत्र कृषकों पर केन्द्रित है। 

छत्तीसगढ़ के किसानों के घर- परिवार, खेत- खलिहान अतिरिक्त उपन्यास में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विशेषता, पुरातात्विक स्थल, राज्य के आर्थिक, शैक्षणिक प्रगति तथा ग्रामविकास योजना आदि की बात समाहित है। विमोचन के अवसर पर छत्तीसगढ़ी और हिन्दी गद्य में लेखन करने वाली छत्तीसगढ़ की सशक्त हस्ताक्षर और माटी के मितान की लेखिका सरला शर्मा और कृति द्वय के प्रकाशक डॉ. सुधीर शर्मा, वैभव प्रकाशन रायपुर, प्रो. डहरवाल कुलसचिव अकादमी विभाग, शंकर कुंजाम, कुलपित पी. ए. आदि की गरिमामयी उपस्थिति थी। इस उपलब्धि पर अनसूया को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, साहित्यकार मित्रों और परिचितों ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news