महासमुन्द

रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक
03-Feb-2021 4:24 PM
रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला  पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी
। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर डॉ. महंत रामसुन्दर दास की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। 

बैठक में गौशाला एवं पशु क्रूरता अधिनियम पर चर्चा हुई। आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। राज्य सरकार गौवंश एवं गोधन के विकास का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। डॉ.महंत जिले में गौ संरक्षण के इंतजामों से संतुष्ट हुए और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पशु के लिए रुग्णालय (एक तरह का शेल्टर होम) जहां पशुओं का इलाज हो सके, की स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें घटना, दुर्घटना में घायल पशुओं की उपचार और देखभाल की जा सकेगी। 

उन्होंने उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भू.खण्ड का चिन्हांकन करने को कहा। इनका कहना है कि गौ वंश का संरक्षण हम सब मिल जुलकर करें तो उसे अच्छे से निभा पाएंगे। उन्होंने गौशाला एवं गौठानों के सम्बंध में समिति के सदस्यों से सकारात्मक चर्चा कर आयोग की ओर से यथासम्भव सहयोग करने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक सहित शासकीय एवं गैर सरकारी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में समिति सदस्यों ने जिले में गौ तस्करी की घटनाओं पर रोक के कारगर कदम उठानें की बात कही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news