महासमुन्द

ग्लेजिंग यूनिट के मशीनों, कारीगरों के हाथों बने सामग्रियों को कलेक्टर ने बारीकी से देखा
05-Feb-2021 4:41 PM
 ग्लेजिंग यूनिट के मशीनों, कारीगरों के हाथों बने सामग्रियों को कलेक्टर ने बारीकी से देखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
बसना विकासखण्ड के ग्राम गढफ़ुलझर स्थित सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का अवलोकन कलेक्टर डोमन सिंह ने किया। उन्होंने बनाई जाने वाली सामग्रियों के प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्लेजिंग यूनिट के सभी मशीनों एवं वहां कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे सभी सामग्रियों को बारीकी से देखा। 

कलेक्टर ने यूनिट में बनाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वहां पर कार्यरत कारीगरों की सराहना की। जिले के बसना विकासखंड का ग्राम गढफ़ुलझर अपने इतिहास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मिट्टी की परंपरागत कला को भी सहेजने और संवारने का काम भी बखूबी कर रहा है। 
छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड ने यहां सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट लगाया है, जो न केवल परंपरागत कुम्हारों, बल्कि अन्य कलाकारों को भी छत्तीसगढ़ की माटीकला और टेराकोटा कला का प्रशिक्षण देकर स्थानीय लोगों को और हुनरमंद बना रहा है। कलेक्टर ने मिट्टी को लाने, उसे चिकना तथा साफ.सुथरा बनाने की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ मोल्ड बनाने, चाक एवं मशीन चाक के माध्यम से मिट्टी को अलग-अलग कलात्मक रूपों में ढालने, उसे सुखाने तथा उसे पकाने के लिए फर्नेस का उपयोग करने के साथ-साथ निर्मित कला कृतियों के फिनिशिंग करने के कार्य को देखा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news