महासमुन्द

बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं-रश्मि
05-Feb-2021 4:42 PM
बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं-रश्मि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
जिले के सराईपाली क्षेत्र स्थित ग्राम केना के ग्रामीणों जिला कांग्रेस कमेटी महासमुन्द के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी। समस्याओं से रूबरू होने के बाद रश्मि चंद्राकर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। 

सरपंच नरेश प्रधान केना एवं शाला  प्रबंधन समिति अध्यक्ष धनपति पटेल ने डा. चंद्राकर को बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोना का भवन निर्माण का कार्य विगत 10 माह से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है। इस विद्यालय में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक करीबन 400 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जहां कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय संचालित है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018.19 में यहां व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाईल एवं एग्रीकल्चर संचालित है। वर्तमान में इस विद्यालय का संचालन अतिरिक्त भवन में संचालित है। जिसमें कुल 6 कमरे ही उपलब्ध है। जिसके कारण यहां अध्यापन कार्य में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सरायपाली को भी आवेदन दिया जा चुका है। 

इस पर डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया कि  सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर के शा.उ.मा. विद्यालय केना के निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा। आवेदन देने वालों में सागर पटेल सदस्य एस एम डी सी केना, लक्ष्मी नंद पालक समिति, एम. एल. नायक प्राचार्य केना, शैलेन्द्र कुमार नायक व्याख्याता केना एवं ग्रामीणवासी शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news