महासमुन्द

कलेक्टर ने कोरोना टेस्ट करा चुकी महिलाओं से हाल-चाल पूछा
05-Feb-2021 4:44 PM
कलेक्टर ने कोरोना टेस्ट करा चुकी महिलाओं से हाल-चाल पूछा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह बुधवार को अपने विकासखण्ड दौरे के दौरान ग्राम रसोड़ा पहुंचे और वहां चल रही कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया। कोविड टेस्ट करा चुकी महिलाओं से उनका हालचाल पूछा और कहा कि यह अच्छी बात है कि आप अपना कोविड टेस्ट कराने आए हंै। 

टेस्ट कराने के बाद अपने आस-पास के लोगों को भी टेस्ट कराने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कोरोना से घबराएं नहीं सिर्फ सावधानीं बरतें और कोविड गाईड लाईन का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल, एसडीएम बसना बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड टेस्ट की प्रक्रिया और रख.रखाव की जानकारी ली। कलेक्टर बाद में ग्रामीण जनों से मुलाकात और चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से गांव की एनीमिक पीडि़त महिलाओं और कुपोषित बच्चों को 01 फरवरी से सप्ताह में ंतीन दिन शुरू हुए गरम पौष्टिक भोजन के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजने और गौठान के लिए भी भूमि चिन्हांकित करने कहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news