महासमुन्द

हाथियों ने खलिहान में रखे धान को नुकसान पहुंचाया, गांवों में अलर्ट
05-Feb-2021 4:51 PM
हाथियों ने खलिहान में रखे धान को नुकसान पहुंचाया, गांवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी।
बार दल के 27 हाथियों के दल की महासमुन्द जिले से रवानगी को करीब साल भर बीतने को है। इससे महासमुन्द जिले के सिरपुर क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर से अंचल के ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। इस वक्त सिरपुर क्षेत्र में तीन हाथीजमकर उत्पात मचा रहे हैं। गुरूवार को तीन हाथियों ने अछरीडीह के एक किसान के बियारे में रखे करीब 60 कट्टा धान को नुकसान पहुंचाया। धान को नुकसान पहुंचाने की सूचना के बाद गुरूवार को ही वन और राजस्व विभाग की टीम ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अछरीडीह निवासी डेरहाराम साहू ने समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद शेष बचे हुए 60 कट्टा धान को अपने बियारे में रखा था। किसान ने धान को सौदा पत्रक के जरिए बेचने की तैयारी की थी, लेकिन बुधवार-गुरूवार की रात अचानक पहुंचे हाथियों ने उसके बियारे में रखे धान को बिखेर दिया और अधिकांश धान चट कर गए। मामले की जानकारी किसान को दूसरे दिन गुरूवार की सुबह हुई। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग और राजस्व की टीम ने अछरीडीह पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। समाचार लिखते वक्त आज सुबह के 11 बजे हैं और तीनों हाथियों कुकराडीह बंजर में डेरा जमाए हुए हैं। हप्ते दिनों से ये यहीं हैं और तीनों दंतैल रोज रात में यहां से निकलकर रहवासी क्षेत्रों में पहुंचते हैं। गुरूवार की रात तीनों यहां से निकलकर जोबा रोड पार करते हुए भोरिंग की ओर निकले थे। कल देर शाम तक हाथियों की लोकेशन इसी के आसपास थी और रात होते ही ये अछरीडीह पहुंचे थे। इसे देखते हुए वन विभाग ने अछोला, अछोली, नयापारा और अछरीडीह के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही निगरानी के लिए हाथी गश्ती दल की टीम के सदस्यों की ड्यूटी लगा दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news