महासमुन्द

कोरोना टीकाकरण के लिए न कलेक्टर पहुंचे न एसपी
07-Feb-2021 4:36 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए न कलेक्टर पहुंचे न एसपी

तहसीलदार सहित 534 लोगों ने लगवाया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 फरवरी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  शनिवार को जिले के 21 टीकाकरण केंद्र में कुल 534 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 461 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। जबकि 73 अन्य विभागों से हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका और पंचायत विभाग के अधिकारी.कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। महासमुन्द शहर के अर्बन पीएचसी में कलेक्टर, एडीएमए डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जानी थी। कल न तो कलेक्टर ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे और नही एसपी। बता दें कि महासमुन्द जिले में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 

दूसरे चरण में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका और पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है। दूसरे चरण के पहले दिन केवल 73 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 4950 फ्रंटलाइन वॉरियर्स का नाम टीकाकरण के लिए तैयार पोर्टल में अपलोड हो चुका है। ऐसे 100 लोगों की सूची पहले दिन के लिए तैयार की गई थी। सभी अधिकारियों को बकायदा टीकाकरण सम्बंधी सूचना भी दी गई थीए लेकिन इनमें से केवल 13 ही टीका लगवाया। राजस्व विभाग से महासमुन्द तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा ने कल शनिवार को वैक्सीन लगवाया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news