महासमुन्द

4 दिन में सवा 3 हजार पशुपालकों ने बेचा ढाई क्विंटल गोबर
07-Feb-2021 4:37 PM
 4 दिन में सवा 3 हजार पशुपालकों ने बेचा ढाई क्विंटल गोबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 7 फरवरी। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 फरवरी 2021 से द्वितीय फेस में निर्मित 61 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ की गई है। इनमें विकासखंड महासमुन्द में 16, बागबाहरा में 17, पिथौरा में 5, बसना में 9 एवं सरायपाली के 14 गौठानों में 4 फरवरी तक कुल 4.488 पशुपालकों ने अपना पंजीयन गोबर विक्रय के लिए कराया है। इनमें से 3,333 पशुपालकों द्वारा 2 लाख, 39 हजार 1 क्विंटल गोबर बेचा है। गोधन न्याय योजना की प्रत्येक जानकारी का अपलोड गोधन न्याय योजना एप में सचिव स्तर पर किया जा रहा है।

 गोधन न्याय योजना एप में पशुपालकों के पंजीयन, गोबर खरीदी की ऑनलाईन प्रविष्टी समूहों एवं समूहों के सदस्यों, समूहों को गोबर प्रदाय, समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी खाद की मात्रा, तिथिवार टंकी में गोबर भराव, वर्मी डालने का तिथि, खाद निकालने की प्रविष्टि की जा रही हैै। इसके अलावा गोधन से अन्य अर्जित आय, प्राप्त खाद लैब टेस्ट इत्यादि की जानकारी गौठान के नोडल अधिकारी के सहयोग से सचिव के माध्यम से किया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news