महासमुन्द

टेनिस बॉल क्रिकेट, महासमुंद विजेता
07-Feb-2021 4:39 PM
टेनिस बॉल क्रिकेट, महासमुंद विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 फरवरी।
महासमुन्द मिनी स्टेडियम में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि खेल हो या फिर राजनीति में किसी एक ही विजेता होती है। इस लिए हमेशा हार और जीत के लिए तैयार रहना चाहिए। कभी पराजय से मायूस नहीं होना चाहिए। 

महाप्रभु बल्लभाचार्य महाविद्यालय द्वारा मिनी स्टेडियम में 6 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर थे। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो या राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की महती भूमिका होती है। उन्होंने कहाकि  खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवांनीत किया है और आज सरकारी नौकरी पा कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज सरफराज ने कहा कि खेल के जरिये ही युवाओं में धैर्य और सहनशीलता की परख होती है साथ ही अनुशासन व टीम भावना से एक जुटता के साथ खेल खेलना सिखाती  है। इसके पहले अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और पालिका अध्यक्ष ने क्रिकेट में हाथ भी आजमाया। कल का फाइनल मैच महासमुन्द के टीकम इलेवन और अभनपुर के गणेशपुर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टीकम इलेवन विजेता रहीं। उपविजेता गणेशपुर इलेवन रही। अतिथियों ने  विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया  वहीं  उपविजेता टीम को ट्राफी और 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  
आयोजन समिति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news