महासमुन्द

मजदूरों की संख्या बढ़ाएं और सभी को 100 दिन का रोजगार दें-सीईओ
09-Feb-2021 4:23 PM
मजदूरों की संख्या बढ़ाएं और सभी को  100 दिन का रोजगार दें-सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 9 फरवरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। 

उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों में प्रत्येक जॉब कार्डधारी परिवारों के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में सभी ग्राम पंचायत, आश्रित ग्राम, पारा, मोहल्ला, टोला हेतु कार्य शुरू किए गए है। जिसमें वर्तमान में 82750 से अधिक मजदूर कार्यरत है। इन सभी श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुरू किए गए कामों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं और सभी को 100 दिन का रोजगार प्रदाय किये जाने हेतु मांग पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में प्रस्तुत किया जा सकता है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्राथमिकता पर डबरी निर्माण कार्यए, मछली डबरी निर्माण कार्य, नया तालाब गहरीकरण, नाला जीर्णोद्धार जैसे कार्यो को प्राथमिकता प्रदान किए जाएं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. मित्तल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत यदि किसी मजदूर को मांग के अनुरूप 15 दिवस के भीतर कार्य प्राप्त नहीं होता है तो वह जिला पंचायत के टोल फ्री नम्बर 1800.233661 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। समीक्षा बैठक में जानकारी होने पर ही कुछ स्थानीय व्यक्तियों और पंचायतों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के कार्य शुरू होने पर बाधा उत्पन्न कर रहें हैं। इस बात को उन्होंने बड़ी गंभीरता से लिया। डॉ. मित्तल ने सभी जनपद सीईओ को कहा कि ऐसे व्यक्तियों और पंचायतों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय भेजें।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news