महासमुन्द

मंत्री से मिले सहारा निवेशकर्ता
14-Feb-2021 4:23 PM
 मंत्री से मिले सहारा निवेशकर्ता

महासमुन्द, 14 फरवरी। सहारा इंडिया के पीडि़तों और निवेशकों ने प्रभारी मंत्री लखमा से न्याय की गुहार लगाई है। 12 फरवरी को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को उन्होंने एक प्रतिवेदन सौंपा है। ज्ञात हो कि सहारा इंडिया में 42 हजार निवेशकों के करीब 25 से 30 करोड़ से अधिक राशि लंबित है।  सहारा इंडिया प्रबंधन के द्वारा भुगतान की कोई गाइडलाइन नहीं दिया जाता है जिसके कारण निवेशकर्ता सहारा कार्यालय का चक्कर पर चक्कर काटने में विवश है। न तो कोई उनकी बात सुनने वाला है न ही कोई पत्र का जवाब देने वाला है और न ही निवेशकर्ता की निवेश राशि जिसकी परिपक्वता हुए कई माह गुजर चुके हुए उनका भी भुगतान किया गया है जिसके कारण निवेशकर्ता शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया है कि जिस तरह से  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में पुलिस प्रशासन की एफआईआर एवं अन्य सहयोग से करोड़ों रुपए का भुगतान निवेशकों को बड़ी सहजता के साथ हो रही है।

 उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी लाखों निवेशकर्ता की राशि लौटाई जाए। इस दौरान पार्षद देवी चंद राठी, मोहन साहू सांसद प्रतिनिधि, महेंद्र सिक्का, राकेश श्रीवास्तव, बिंदु आचार्य, सस्मिता पटनायक, घनश्याम चंद्राकर, संतोष चंद्राकर आदि साथ थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news