महासमुन्द

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न
15-Feb-2021 7:06 PM
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा  सफलता पूर्वक संपन्न

कलेक्टर ने कई परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में 2966 परीक्षार्थी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 रविवार 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित महासमुन्द शहर स्थित 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। जिसमें 2966 परीक्षार्थी शामिल हुए। कलेक्टर डोमन सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक जायजा लिया। ज्ञात हो कि जिले में प्रारम्भिक परीक्षा देने के लिए आयोग द्वारा 3297 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमें से 331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर खासे परेशान दिखे। उनका कहना था कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न काफी उलझन भरे थे। गोधन न्याय योजना, नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी से सम्बंधित आसान सवाल भी पर्चे में पूछा गया था। डिप्टी कलेक्टर व परीक्षा की नोडल अफसर पूजा बंसल ने बताया कि सभी केंद्रों में बिना किसी बाधा के परीक्षा संपन्न हुई। इस वर्ष प्री की परीक्षा में माइनस मार्किंग का उल्लेख नहीं किया गया था। बता दें कि इस परीक्षा में भी छत्तीसगढिय़ा झलक साफ नजर आई। हलषष्ठी पर्व क्यों मनाया जाता है, राउत नाचा कब शुरू हुई, देहरऊरी व्यंजन कब बनाया जाता है, इसी तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति और छत्तीसगढ़ पर आधारित कई प्रश्न परीक्षा में पूछे गए।

परीक्षा के लिए बने सेंटर्स में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए सेंटर्स में सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई गई थी। परीक्षार्थियों को बगैर मास्क के कक्ष के भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं शहर के कई ऐसे केंद्र भी थे, जहां परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क मास्क की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन की ओर से हर साल आयोजित कोचिंग के जरिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला प्रशासन के अधिकारी और एक्सपर्ट टीचर्स के द्वारा तैयारी कराई जाती है। रविवार को आयोजित परीक्षा में नवकिरण अकादमी से तैयारी करने वाले 180 परीक्षार्थी भी शामिल हुए। नवकिरण अकादमी के समन्वयक ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्नों का स्तर काफी अच्छा था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news