महासमुन्द

देर रात तक चलता रहा देशभक्ति गीतों का सफर
15-Feb-2021 7:37 PM
 देर रात तक चलता रहा देशभक्ति गीतों का सफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 15 फरवरी। शनिवार की रात आदर्श हाई स्कूल मैदान में जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा,वो भातर देश है मेरा, कर चले हम फिदा  जैसे गीतों से शुरू हुआ देशभक्ति गीतों का सफ र काफी देर तक चलता रहा।

इस दौरान वाइस ऑफ  इंडिया फेस जाकिर हुसैन ने एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। बता दें कि शनिवार को हाई स्कूल मैदान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 पुलिस विभाग की ओर से हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, एएसपी मेघा टेंभुरकर साहू सहित जिले के शहीद परिवार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को याद कर किया गया। इसके पश्चात बागबाहरा के नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने अरपा पैरी के धार गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवारों का स्मृति चिह्न और श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों का परिवार और आमजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सिंगर जाकिर हुसैन ने एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुति दी। इसी बीच कलेक्टर डोमन सिंह ने जाकिर हुसैन से गाना सुनाने की फरमाइश की। उन्होंने सिंगर से कहा-बॉर्डर फिल्म का संदेशे आते हैं गाना सुना दीजिए। इस पर जाकिर ने हुसैन ने तत्काल बॉर्डर फिल्म के गीत की प्रस्तुति दी। इसी तरह पुलिस अधीक्षक की फरमाइश पर जाकिर हुसैन ने मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान जाकिर हुसैन ने जाने वालों जरा...गाने की प्रस्तुति दी। इस गाने की शुरुआत से पहले उन्होंने कहा कि जिस गाने ने मुझे देशभर में लोकप्रिय बनाया, पहचान दिलाईए वो आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news