महासमुन्द

स्कूलों का संचालन कैसे होगा, किन-किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा, फिलहाल कोई निर्देश नहीं
15-Feb-2021 7:43 PM
स्कूलों का संचालन कैसे होगा, किन-किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा, फिलहाल कोई निर्देश नहीं

   जिले के अधिकांश स्कूल के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश का इंतजार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 15 फरवरी। कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने बाद आ सोमवार से स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलने जा रहे हैं। सरकार के फैसले के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को पत्र जारी कर स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जारी निर्देश के अनुसार पूर्व में केंद्र और राज्य की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने सम्बंधी निर्देश दिए गए हैं लेकिन स्कूल का संचालन कैसे होगा, किन-किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा, इस सम्बंध में फिलहाल कोई निर्देश नहीं मिला है। यही कारण है कि जिले के अधिकांश स्कूल के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश का इंतजार है। हालांकि हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूर्व में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं के कारण असाइनमेंट जमा करने और अन्य शिक्षकीय कार्य संचालित रहने के कारण स्कूल तो खुल रहे हैं, लेकिन अब यहां कक्षाएं भी संचालित होगी। जिले में हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की संख्या 256 है। ज्ञात हो कि 17 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है। ऐसे में बोर्ड क्लास के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न होए इसलिए कक्षाएं शुरू की जा रही है।

कोरोना के चलते 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के साथ ही लॉकडाउन शुरू हो गया था। इसके बाद से स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे। नए सत्र में ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम जारी किया गया था। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही थी। वहीं अब 11 महीने के लम्बे अंतराल के बाद आज सोमवार से हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की कक्षाएं शुरू की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट मिंज ने कहा कि सोमवार से जिले के सभी हाई और हायर सेकंडरी स्कूल खोलने के निर्देश मिले हैं। इन निर्देशों का पालन करने के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया गया है। कोरोना को देखते हुए स्कूलों में एक ही कक्षा में सभी बच्चों को नहीं बिठाया जाएगा। बच्चों को अलग-अलग बिठाया जाएगा। कक्षा की क्षमता के अनुरूप प्राचार्यों को यह निर्णय लेना है। यही नहीं बच्चों में यदि सर्दी, खांसी या बुखार जैसे कोई भी लक्षण होंगे तो उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा। साथ ही ऐसे बच्चों को जांच के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से दसवीं और बारहवीं का कोर्स तो पूरा हो चुका है। अब स्कूलों में रिवीजन कराया जाएगा। हमारा सबसे ज्यादा फोकस दसवीं और बारहवीं के बच्चों पर होगा। इन बच्चों की रेगुलर क्लासेस होगी। यहां बच्चों को कोर्स का रिवीजन कराया जाएगा और उनके डाउट्स क्लियर किए जाएंगे।

पटेवा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य समीर प्रधान ने बताया स्कूल में कक्षाएं शुरू करने के निर्देश के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूल परिसर की पूरी सफाई कराने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तैयारी कराई जा रही है। प्रार्थना के दौरान दो गज की दूरी हो, इसलिए मैदान में गोल घेरा बनाया जा रहा है। यही नहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था भी गई है। स्कूल के मेन गेट पर ही बच्चों का हाथ सैनिटाइज कराया जाएगा और मास्क चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जिन बच्चों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें स्कूल की ओर से दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news