महासमुन्द

देशभर के एक हजार मंडियों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है, ऐसे में कैसे कह सकते हैं कि मंडियां बंद हो जाएगी-बृजमोहन
16-Feb-2021 3:20 PM
देशभर के एक हजार मंडियों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है, ऐसे में कैसे कह सकते हैं कि मंडियां बंद हो जाएगी-बृजमोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 फरवरी।
वर्ष 2013-14 में धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार 63000 करोड़ रुपए खर्च करती थी, लेकिन साल 2020-21 में 145000 करोड़ रुपए धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार ने खर्च किया है। जो लोग एमएसपी खत्म होने की बात करते हैं, वे देख लें कि सरकार धान खरीदी पर कितना खर्च कर रही है।

यही नहीं देशभर के 1000 मंडियों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में कैसे कह सकते हैं कि मंडियां बंद हो जाएगी। यह कहना है पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल का। 
सोमवार की अपरान्ह वे महासमुंद पहुंचे थे। यहां स्थानीय प्रेस क्लब में उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने कहा कि बजट में बजट के बाद सेंसेक्स में जो उछाल आया है, उसे आप सब देख रहे हैं। देश की इकोनॉमी में ऐसा उछाल पहले कभी नहीं आया। ऐसा मोदी सरकार में ही संभव हो पाया है। 

उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए जो लोन की व्यवस्था की जाती है, उसके लिए 1650000 करोड़ का का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास के लिए 27500 करोड़, उज्जवला योजना सहित उन तमाम प्रकार की व्यवस्था बजट में की गई है जो आमजन के हित में है। जलजीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के 9 शहरों को शामिल किया गया है। जिसके लिए 7500 करोड़ रुपए छग सरकार को मिलेगा। रायपुर से विशाखापट्नम तक 464 किमी की 6 लेन सडक़ का निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार को पहले की तुलना में इस बजट में 6 गुना ज्यादा मिला है। 

देशभर में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिसमें से तीन छग में खुलेंगे और इसमें महासमुंद भी शामिल है। ये बजट आम आदमी, गांव, गरीब और किसान का बजट है। कोविड.19 वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्य की लड़ाई पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी को वैक्सीन को लेकर देशभर में उत्साह है, लेकिन राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। हर जिले में जाकर बजट के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम जनता बजट को नहीं समझती इसलिए अखबार के माध्यम से इसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news