महासमुन्द

बिरकोनी में पटेल समाज ने मनाया मां शाकंभरी महोत्सव
16-Feb-2021 3:26 PM
बिरकोनी में पटेल समाज ने मनाया मां शाकंभरी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 फरवरी।
ग्राम बिरकोनी में रविवार को शक्ति मंदिर स्थित पटेल सामुदायिक भवन में मां शाकंभरी महोत्सव मनाई गई। 
पटेल समाज द्वारा सुबह 10 बजे समाज के सभी महिलाओं व बालिकाएं एकत्रित होकर माता शाकंभरी की शोभायात्रा निकाली गई जो सामुदायिक भवन से शीतला तालाब में कुल देवी को स्नान करा श्रृंगार से सजा कर रथ रूपी वाहन में विराजित कर यात्रा प्रारम्भ किया। महिलाओं व बालिकाओं ने शीतला तालाब में जल अर्पित कर सिर में कलश लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। समाज के लोगों ने डीजे की धुन के साथ उत्सव व जय शाकंभरी, जय मरार के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली। 

शोभायात्रा तालाब से राम मंदिर चौक से होते हुए साहू पारा से बाजार चौक, सुभाष चौक, भारतमाता चौक, आजाद चौक, अमन चौक से भाठापारा होते हुए सामुदायिक भवन में समाप्त हुई। इस अवसर पर पटेल कोसरिया समाज के सभी महिलाएं महोत्सव समारोह में माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद समाज के प्रमुखों ने माता शाकंभरी को स्मरण किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर विधायक, सभापति अमर चन्द्राकर, किसान नेता तुषार साहू, पूर्व जनपद सदस्य शिव पटेल, उपसरपंच प्रतिनिधि गनेशीबलराम पटेल, त्रिपुरारी पटेल नंदगाव राज ने और सामाजिक बुजुर्गों ने प्रकाश डाला कि मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने अवतार लिया था। इसी कारण शाकंभरी जयंती मनाई जाती है। संध्या 5 बजे पूजा आरती के बाद भोग प्रसाद के साथ भंडारा में श्रध्दलुओं को दाल, चावल, सब्जी, खीर,पूड़ी वितरण किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news