महासमुन्द

सरायपाली के सुमीत कपड़ा बाजार में 20 लाख नगदी चोरी
16-Feb-2021 3:37 PM
 सरायपाली के सुमीत कपड़ा बाजार में 20 लाख नगदी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 फरवरी।
सरायपाली स्थित सुमीत कपड़ा बाजार में 20 लाख रुपए नगदी रकम की चोरी हो गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सुबह 7 बजे चौकीदार को दुकान का शटर टूटा और उठा हुआ दिखा। उसके बाद मालिक को सूचना दी गई। 
मौके पर पहुंचे संचालक बिहारी अग्रवाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरी की घटना की सीसीटीटी कैमरे में तस्वीर है लेकिन चोर पहचान में नहीं आ रहा है। उसने कंबल ओढ़ रखा था। सरायपाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। रविवार की देर रात अज्ञात चोर ने सुमीत कपड़ा बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

सरायपाली के पदमपुर रोड में सुमीत बाजार स्थित है।  यहां ग्राउंड फ्लोर पर शुभम मार्ट नामक किराना स्टोर है और इसी के ऊपरी माले में सुमीत कपड़ा बाजार है। बाजार के भीतर जाने का रास्ता भी शुभम मार्ट के भीतर से ही है। अज्ञात चोर ने शुभम मार्ट के शटर को तोडक़र दुकान में प्रवेश किया। यहां भीतर पहुंचने के बाद आरोपी ने कंबल ओढ़ लिया और सुमीत बाजार के कैश काउंटर का गल्ला तोडक़र उसमें रखे 20 लाख 6 हजार कैश लेकर फरार हो गया। जांच के लिए साइबर सेल की टीम भी पहुंची। बलौदाबाजार जिले से डाग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया था लेकिन उससे खास मदद नहीं मिली। डाग इधर उधर भटककर लौट आया।

पुलिस के अनुसार सुमीत बाजार के संचालक बिहारी अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में तीन दिन की बिक्री का कैश रखा हुआ था। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जो भी बिक्री हुई रकम थी, गल्ले में रखकर लॉक कर दिया गया था। क्योंकि बैंक बंद होने के कारण इसे सोमवार की सुबह बैंक में जमा कराया जाना था। सुबह जब दुकान पहुंचे तो ऊपर दुकान का शटर उठा हुआ था और भीतर कंबल बिखरा हुआ था। भीतर कैश काउंटर में जाकर जब देखा गया तो वह खाली मिला। 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि सरायपाली के सुमीत बाजार में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात चोर ने गल्ले से 20 लाख रुपए की चोरी की है। सुबह ही प्रार्थी ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद थाना सरायपाली और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर कुछ क्लू मिले हैं, जिस पर टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news