महासमुन्द

गर्मी से पहले ही सूखने लगा कोमाखान का एकमात्र निस्तारी तालाब
17-Feb-2021 4:24 PM
गर्मी से पहले ही सूखने लगा कोमाखान का एकमात्र निस्तारी तालाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 फरवरी।
कोमाखान के एकमात्र निस्तारी तालाब में गर्मी से पहले ही पानी कम होने लगा है। ग्रामीण कहते हैं कि इस तालाब में मछली पकडऩे का कार्य लगातार जारी है। 

गांव की महिलाएं कहती हैं कि तालाब में दिनभर मछली पकडऩे का काम होने से निस्तारी में समस्या आती है। पुरुष तो कहीं भी जाकर स्नान कर लेते हैं, लेकिन महिलाओं को समस्या होती है। महिलाओं का कहना है कि पहले फरवरी महीने से ही बोर चालू कर दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस सम्बंध में वार्ड नंबर 5 के पंच राहुल श्रीवास का कहना है कि मछली मारने की जानकारी तो अभी तक हमें मिली नहीं है, और यदि ऐसा है तो कल ही सरपंच प्रतिनिधि को साथ लेकर इसका हल निकलेंगे। साथ ही जितनी जल्दी हो सके बोर को बनवा कर पानी की व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा।

अंचल में गर्मी से पहले ही तालाब और जलाशय सूखने लगे हैं। कंदाझरी नदी में बने एनीकट में फरवरी महीने से ही पानी कम हो गया है और वह सूखने के कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही तालाब और जलाशयों का इस तरह सूखना चिंता का विषय है। ज्ञात हो कि अंचल में सिंचाई विभाग की ओर से एनीकट का निर्माण लाखों रुपए की लागत से किया गया है, लेकिन इसका भी कोई खास फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं इसके निर्माण पर शुरू से ही सवालिया निशान भी खड़े किए जा रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि यहां थोड़ा भी पानी भरने पर गेट खोल दिया जाता है। इससे पानी बह जाता है। कुलिया गांव के राजेश चंद्राकर ने बताया कि अंचल के खार में 30 से 40 एकड़ में धान और 5से 8 एकड़ में गेहूं की फसल लगी है। वर्तमान समय में जिस हिसाब से पानी कम हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि अगले 15 दिनों ही बमुश्किल सिंचाई हो सकेगी। उसके बाद तालाब या नदी में झिरिया खोदकर काम चलाना पड़ेगा। इसी तरह दरबेकेरा निवासी प्रमोद चंद्राकर ने बताया कि हर साल की तरह रबी सीजन में भी किसानों द्वारा फसल लिया गया है। लेकिन इस बार शुरुआती हालत देखकर लग रहा है कि आधी फसल भी हो जाए तो बहुत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news