महासमुन्द

दुकान का गार्ड ही निकला सुमित बाजार का चोर
17-Feb-2021 4:39 PM
दुकान का गार्ड ही निकला सुमित बाजार का चोर

चोरी के पूरे रुपए पुलिस ने बरामद किए 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 फरवरी।
सरायपाली के सुमीत कपड़ा बाजार में चोरी करने वाला आरोपी दुकान का सुरक्षा गार्ड ही निकला। तीन दिन की रकम दुकान में ही रखे होने की जानकारी के बाद सुरक्षा गार्ड ने चोरी का प्लान बनाया था। इसी के तहत रविवार की रात गार्ड ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

सुरक्षा गार्ड का नाम संजय यादव (22) निवासी बाजार पारा सरायपाली है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर पूरी रकम की रिकवरी कर ली है। सुरक्षा गार्ड की नजर काफी दिन से दुकान पर थी। यही कारण है कि उसने आठ दिन पहले ही दुकान का ताला और चाबी बदल दिया था। आरोपी सुरक्षा गार्ड ने दुकान में लगाए जाने वाला हु ब हू ताले की चाबी खरीदी की और धीरे से चाबी के गुच्छे में नई चाबी डालकर एक चाबी अपने पास रख ली थी। रविवार की रात आखिरकार सुरक्षा गार्ड चाबी से ताला खोलकर दुकान के भीतर पहुंचा और कैश लेकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 15 फरवरी को प्रार्थी बिहारी अग्रवाल ने थाना पहुंचकर रविवार की रात शुभम के मार्ट किराना दुकान एवं कपड़ा दुकान सुमीत बाजार में रखे रकम के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि किराना दुकान में 6 लाख 79 हजार, 200 रुपए नगद और कपड़ा दुकान में रखे 13 लाख, 27 हजार, 350 कुल 20 लाख 6 हजार 550 रुपए नगदी ऊपरी माले में स्थित कपड़ा दुकान के कैश काउंटर के दराज में रखा हुआ था। जिसे अज्ञात ने चोरी कर ली। 

घटना की सूचना पर तत्काल साइबर सेल और थाना सरायपाली की टीम को आरोपी के पतासाजी के निर्देश दिए गए थे। साथ ही मामले में चार टीम का गठन कर जल्द से जल्द आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए। आखिरकार टीम ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास नगदी रकम भी बरामद कर लिया गया है। चोरी के रुपए उसने अपने घर में छिपाकर रखा हुआ था।

पुलिस की पड़ताल में एक और बात सामने आई है कि सुमीत बाजार परिसर में सुरक्षा के लिए तीन गार्ड तैनात किए गए थे। इसमें संजय कुमार यादव, नवीन राणा और विजय कुमार बैस शामिल हंै। संजय ने दुकान में चोरी का प्लान पहले से ही बना लिया था। इसके लिए उसने रात में दुकान की रेकी भी की थी। संजय ने यह पाया कि विजय तो रात की ड्यूटी परिसर में बेहतर तरीके से करता था, लेकिन नवीन परिसर के मेन गेट पर ही बैठा रहता है। यही कारण है कि रविवार की रात 9 बजे जब नवीन राणा नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने आया तो उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सुरक्षा गार्ड को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने मोजा नहीं पहना था। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगालना शुरू किया तो फुटेज में कंबल ओढक़र चोरी की घटना को अंजाम देते हुआ एक व्यक्ति दिखा। फुटेज की जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि आरोपी ने मोजा पहना हुआ था। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दुकान के सभी स्टॉफ  और सुरक्षा गार्ड से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने जब संजय से पूछताछ शुरू की तो वह सुरक्षा गार्ड के ड्रेस में तो था, लेकिन उसने जूता और मोजा नहीं पहना हुआ था। 

पुलिस ने जब सीएमएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड संजय कुमार यादव से पूछताछ शुरू की तो वह हड़बड़ाने लगा। यही नहीं उसने कई बार अपने बयान बदले। बयान में भिन्नता पाए जाने पर पुलिस को संजय पर शक हुआ। यह कार्रवाई आईजी रायपुर आनंद छाबड़ा के निर्देशन, एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेंभुरकर साहू, विकास पाटले,  वीणा यादव, संजय सिंह राजपूत, अनिल पालेश्वर,नवधाराम खाण्डेकर आदि  शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news