महासमुन्द

स्काउटिंग में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनते हैं-उषा पटेल
21-Feb-2021 6:51 PM
 स्काउटिंग में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनते हैं-उषा पटेल

  कोडार में स्काउटर्स गाइडर्स रिफ्रेशर कोर्स एवं परिचयात्मक मिलन समारोह   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ महासमुन्द द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 दिन को कोडार में एक दिवसीय स्काउटर्स गाइडर्स रिफ्रेशर कोर्स, परिचयात्मक मिलन समारोह एवं राष्ट्रपति स्काउट गाइड का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समापन हुआ। स्काउट परम्मपरा अनुसार प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण पश्चात प्रशिक्षण का सत्र की शुरूआत की गई। रिफ्रेशर कोर्स के उद्वेश्य के बारे में जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार साहू ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।

 विकासात्मक प्रशिक्षण पर चर्चा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मधु शर्मा के द्वारा, राज्य पुरस्कार फार्म भरने संबंधी चर्चा जिला सचिव रामकुमार साहू, दल संचालन पर चर्चा जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया एवं काउंसलर एवं काउंसलिंग पर चर्चा जिला संगठन आयुक्त गाइड लीनू चन्द्राकर के द्वारा एवं ओवाई एम एस के बारे में जिला सहसचिव तुलेन्द्र सागर के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। इस रिफ्रेशर कोर्स मेें महासमुन्द जिले सभी विकासखण्डों के स्काउटर गाइडर ने रिफ्रेशर कोर्स में भाग लिया। 

द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड, स्काउटिंग के क्षेत्र में कार्य करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द, अध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर अध्यक्ष स्काउट गाइड जिला संघ महासमुन्द एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू , राकेश चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव, पप्पू पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव, जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, जय पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पारस चोपड़ा, संदीप दीवान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतपाल पाली, राज्य मुख्यालय रायपुर से टी.के.एस. परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सी.एल.चन्द्राकर राज्य संगठन आयुक्त, सरिता पांडेय राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड थे।

   स्काउट परम्परानुसार अतिथियों का स्वागत स्कार्फ किया गया। स्वागत भाषण एस.चन्द्रसेन गाइड कमिश्नर ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा जिले के अब तक के राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में राजेश शर्मा, स्व. ज्योति कुमार साहू की धर्म पत्नी हेमलता साहू, साहिना कुरैशी, उत्तम वर्मा, कमल लुनिया, अमर सिंह ठाकुर, रूबिना कुरैशी, इंदु दुबे, बिंदु दुबे, क्षितिज शर्मा, श्रेया शर्मा, आकाश कन्नौजे, अनिता साहू, सुधा चन्द्राकर शामिल हैं, इसी प्रकार सेवानिृत्त शिक्षक भुलउराम साहू, व्याख्याता सविता डेेय, स्व. मन्नूलाल साहू की पत्नी, स्वर्गीय भोलाराम ठाकुर की पत्नी को भी स्काउटिंग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

    मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए उषा पटेल ने कहा कि बहुंत सुंदर वातावरण एवं जगह में ये शिविर आयोजित है, उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनते हैं। स्काउटिंग के क्षेत्र में हमारे जिले का अच्छा प्रदर्शन रहा है, ये आप सभी के मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसके कारण हमारा जिला राज्य में अग्रणी रहा है। बच्चे स्काउट गाइड सेवा भाव का पाठ आजीवन ग्रहण करते हैं। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमें छोटे-छोटे पुरस्कार मिलते थे तो बहुंत खुशी होती थी। अंत में उन्होंने कहा कि हमारा जिला अव्वल है अव्वल रहेगा।

      कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीवन सदस्य मनोहर महंती, विकासखण्ड अध्यक्ष महासमुन्द कौशलेन्द्र वैष्णव, आजीवन सदस्य तेजकुमारी नायक, आजीवन सदस्य फलेश्वरी साहू, जिला मिशन समन्वय सतीश नायर, कार्यालय आयुक्त नंदकिशोर सिन्हा, शोभा दीवान, आई. पी. कश्यप सहायक जिला आयुक्त, ओ.पी. देवांगन सहा. वि.ख.शि.अधिकारी, हीना ढालेन सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, स्काउटर गाइडर में लता वैष्णव, रामकुमार नायक, विवेकानंद दास, पूर्णानंद मिश्रा, सुरेन्द्र मानिकपुरी, शैलेन्द्र नायक, सुशील शर्मा, प्रमोद कन्नौजे, चन्द्रकांता ठाकुर, राधेश्याम चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला सहसचिव तुलेन्द्र सागर एवं शैलेन्द्र नायक ने किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कन्नौजे ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news