महासमुन्द

भाजपा महिला मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
21-Feb-2021 8:12 PM
 भाजपा महिला मोर्चा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 21 फरवरी। शानिवार को भाजपा के प्रदेश संगठन के दिशानिर्देश पर जिला महिला मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार मे महिलाओं पर बढ रहे अत्याचार के विरोध मे  प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत बागबाहरा मे जिला स्तरीय  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा स्वाभिमान मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा गया । जिला भाजपा महिला मोर्चा ने दुर्गा मंदिर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। वक्ताओं ने कांग्रेस के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं होने की बात कही।

सांसद चुन्नी लाल साहू, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में महिलाएं, युवती सुरक्षित नही है। प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य घटनाएं आए दिन हो रही है।भूपेश बघेल की सरकार ऐसे मामले को रोकने में नाकाम है। कांग्रेस मामले को गंभीरता से नही ले रही है। प्रदेश में महिला संबंधी अपराध दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। सरकार ऐसे अपराध को रोकने में नाकाम है। भूपेश बघेल गंगाजल की झूठी कसम खाया है।उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा करने की बात कही थी, लेकिन वो ऐसा नही कर रहे है।

रूपकुमारी चौधरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में पुलिस सिर्फ आपराधिक तत्वों का साथ दे रही है। ग्राम नर्रा में शराब बंदी को लेकर हुए आंदोलन में पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग किये जाने वाली घटना को निंदनीय बताया है। महिलाओं को घर से निकालकर ले जाना एवं मारपीट घटना को अमानवीय कृत्य भी कहा है । कोमाखान क्षेत्र में 14 फरवरी को एक नाबालिक लडक़ी के साथ हुए अनाचार के आरोपियों को न पकड़ पाना पुलिस की नाकामी है ।

 कौशल्या बंसल, सरला कोसरिया मोनिका साहू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद नाबालिग बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक की अस्मत और जान ख़तरे में है और सत्ता-संरक्षण में  क़ानून-व्यवस्था लगातार चौपट हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है। अलका  नरेश चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तंगहाल है प्रदेश में नाबालिग से लेकर महिला तक सुरक्षित नही है शराबबंदी की बात करने वाली सरकार गांव-गांव,  गली- गली शराब बेच रही है।

 इस कार्यक्रम मे सांसद चुन्नीलाल साहू , जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया , भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी , पूनम चंद्राकर , प्रीतम दीवान , परेश बागबाहरा , विमल चोपड़ा , कौशल्या बंसल (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ) , अल्का चंद्राकर , मोनिका साहू, ललिता अग्रवाल, स्मिता चंद्राकर , मीना वर्मा, किरण अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर झलप चौक पहुँचकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार रमेश महतो को ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम में नरेश चंद्राकर , प्रदीप चंद्राकर , राजू सिन्हा , थानसिंह दीवान , प्रेम साहू  , धरम दीवान, सागर चंद्राकर , पीलेश्वर पटेल , प्रीतम साहू , श्याम साकरकर , सतपाल पाली , धरम पटेल , धनेश नायक , अनिल अग्रवाल बाला चंद्राकर , पूनम चंद्राकर सहित सैकड़ों महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news