महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन घायल
23-Feb-2021 4:56 PM
अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 23 फरवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ढांक टोल प्लाजा पटेवा एवं पिथौरा के पास हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसे में कल तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है। 

पुलिस ने दोनों ही मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार सुबह की है। पुलिस के अनुसार पिथौरा निवासी योगेश सिन्हा अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 जीई 0843 में ग्राम डुमरपाली से वापस गांव लाखागढ़ पिथौरा आ रहा था। इस दौरान एक ट्रेलर क्रमांक एमएच 04 जेके 4718 बाइक के आगे-आगे चल रहा था। एनएच 53 स्थित ढाबे के सामने ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक मारते हुए गाड़ी धीमी कर दी। इससे मोटर साइकिल सवार योगेश सिन्हा ट्रेलर के पीछे हिस्से से टकरा गया जिससे उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए पिथौरा शासकीय अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर के चालक ग्राम कोट्टा जिला कोलम केरल निवासी विनोद दास को हिरासत में लिया है।

इसी तरह दूसरी घटना में पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढांक टोल के पास ट्रक के टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार एक पुरुष व महिला को चोट आई है। ट्रक क्रमांक एमएच 19 जे 3721 सरायपाली की ओर जा रहा था। ट्रक के ठीक पीछे कार क्रमांक सीजी 04 एनसी 0665 चल रही थी। दोनों आगे पीछे चल रहे थे। ढांक टोल प्लाजा के पूर्व ट्रक का टायर फट गया। इससे पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई और डिवाइडर में चढ़ गई। इससे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news