महासमुन्द

कुष्ठ जांच, खोज व उपचार के लिए कार्यशाला
06-Mar-2021 5:02 PM
 कुष्ठ जांच, खोज व उपचार के लिए कार्यशाला

महासमुन्द, 6 मार्च। शुक्रवार को नगर पालिका के अध्यक्ष सभाकक्ष में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहरी सीमा अंतर्गत कुष्ठ जांच, खोज एवं उपचार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रायपुर से आये डॉ.वी.पी.सिंग व उनकी टीम ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शहर के सभी वार्डो में 6 से 20 मार्च तक चलाये जाने वाले जांच, खोज एवं उपचार कार्यक्रम की जानकारी दी। 

श्री चन्द्राकर ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की बात जब आती है तो छ.ग. में ही नहीं अपितु भारत में भी महासमुन्द एवं रायगढ जिला का नाम पहले क्रम में आता है। पालिका अध्यक्ष ने शहरी क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की कि 6 मार्च से 20 मार्च 2021 तक चलाये जाने वाले जांच खोज अभियान में स्वास्थ्य विभाग टीम का खुलकर अपनी समस्या बताए।

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर, पार्षद संदीपघोष, देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, बड़ेमुन्ना देवार, राजेश नेताम, जगत महानंद, हाफिज कुरैशी, गोलू मदनकार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ वी.पी.सिंग, लोकनाथ चन्द्राकर, दुर्गेश चन्द्राकर, टेकेश्वर शुक्ला, बी.एल.साव सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news