महासमुन्द

एंटीजन टेस्ट किट एवं वैक्सीन की कमी से दोनों काम थमे
16-Apr-2021 5:55 PM
एंटीजन टेस्ट किट एवं वैक्सीन की कमी से दोनों काम थमे

आरटीपीसीआर जांच के लिए ही नमूने लिए जा रहे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 16 अप्रैल।
क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण अब स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन टेस्ट किट एवं वैक्सीन की कमी के कारण दोनों कार्य थम गये हंै। अब स्वास्थ्य केंद्र में मात्र आरटीपीसीआर जांच के लिए ही नमूने लिए जा रहे हंै। जिसकी रिपोर्ट के लिए सप्ताह भर का समय दिया जा रहा है। वहीं एसडीएम एवं खंड चिकित्सा अधिकारी ने आज शाम तक दोनों सुविधाएं पुन: प्रारम्भ होने की संभावना व्यक्त की है।

नगर सहित पूरे क्षेत्र पूरी तरह कोरोना की चपेट में है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन टेस्ट किट समाप्त होने के कारण कल से ही तत्काल टेस्ट रिपोर्ट वाले एंटीजन टेस्ट बंद है। परन्तु आरटी पीसीआर टेस्ट किये जा रहे हैं, इस टेस्ट की रिपोर्ट सप्ताह भर बाद ही मिलेगी।

वैक्सीन भी नहीं पहुंची
इधर 45 की उम्र से अधिक वालों का वैक्सीनशन का कार्य भी बन्द हो गया है। इस संबंध में स्थानीय एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि वैक्सीन कल आने वाली थी, परन्तु रायपुर ही नहीं पहुच पाने से विलम्ब हो गया। आज वैक्सीन रायपुर पहुंच गयी है। लिहाजा जल्द ही वैक्सीन की खेप पिथौरा भी पहुंच जाएगी और शीघ्र ही वैक्सीनशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

एंटीजन किट की कमी-बीएमओ
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच भी इन पंक्तियों के लिखने दोपहर 1 बजे तक बंद है। कल से बंद कोविड जांच के संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल ने बताया कि एंटीजन किट कल समाप्त हो गया था। कल 155 किट से जांच के बाद से आरटी पीसीआर एवं ट्रू नॉट टेस्ट हेतु सैम्पल लेकर जिला अस्पताल भेजे जा रहे हैं, वहां से जांच रिपोर्ट आने में 4 से 5 दिन लग रहे हैं। डॉ. तारा ने आज ही एंटीजन किट आ जाने की संभावना व्यक्त करते हुए आज से ही टेस्ट प्रारम्भ करने की संभावना व्यक्त की है।

एक-दो दिन में कोविड अस्पताल चालू-अध्यक्ष
इधर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता एवं नगर  पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव के लगातार प्रयासों से एक-दो दिन में ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस संबंध में नपं अध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के स्थान चयन के पश्चात सबसे पहले नपं की ओर से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 29 नग गद्दा सहित अन्य सामग्री देकर जल्द शुरुआत की तैयारी कर दी है। श्री यादव ने बताया कि शनिवार या रविवर को किसी भी स्थिति में 10 बेड पर गंभीर मरीजों को भर्ती कर दिया जाएगा, जिनके लिए ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी। बेड बढ़ाने के लिए वे स्वयं क्षेत्र की सामाजिक एवम स्वयम सेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर व्यवस्था बढ़ाने में जुटे हैं। क्षेत्र के लोग पूरी तरह इस आपदा में सहयोग करने तैयार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news