दन्तेवाड़ा

सालों पहले नाली धसी, बरसात के पानी की निकासी नहीं
30-Aug-2021 8:47 PM
   सालों पहले नाली धसी, बरसात के पानी की निकासी नहीं

  घरों में घुस रहा पानी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  30 अगस्त। नगर पालिका बचेली के वार्ड 10 में पानी निकासी के लिए बनी नाली धस चुकी है, जिससे बरसात के पानी के निकलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से पानी घरों में घुस रहा है। इस नाली को धसे कुछ साल बीत चुके हंै। बरसात का मौसम आते ही इनके सामने समस्या खड़ी हो जाती है।

दरअसल इस इलाके में नाला तक नाली का निर्माण करीब 5 वर्ष पहले बनाया गया था, जिसमें कई घरों के सामने की नाली धस चुकी है। बरसात आते ही समझो इनके घर में ंआफत आ जाती है। पानी निकलने की व्यवस्था नहीं होने से इनके घरों में पानी घुसता है, कच्चा घर होने के कारण घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है, जिसके कारण वे परेशान हंै।

पिछले कई वर्षों से समय-समय पर इस समस्या को लेकर शिकायत की जाती है। वार्डवासियों का कहना है कि शिकायत के बाद स्थिति का जायजा लेने आते हैं, लेकिन बस देख कर चले जाते हंै। चुनाव के समय भी वोट मांगने पहुंच जाते हंै, लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने वाला कोई नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news