राजनांदगांव

राजीव गांधी युवा मितान करेंगे सकारात्मक भूमिका का निर्वहन
22-Sep-2021 5:19 PM
राजीव गांधी युवा मितान करेंगे सकारात्मक भूमिका का निर्वहन

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की करें जांच

राजनांदगांव, 22 सितंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जिले में हुई बारिश से खैरागढ़ में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पानी के जमा होने से डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी होती है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में डेंगू एवं मलेरिया की बीमारी के मद्देनजर कूलर खाली करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारदाना, धान खरीदी स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में तैयारी करें ।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। भोजन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने का दायित्व दिया गया है, वे भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा और सामाजिक रूप से जिम्मेदार और जागरूक बनेंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक क्लब को प्रत्येक 3 माह में 25 हजार रुपए के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रुपए दिए जाएंगे। युवा मितान क्लब का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक गिरदावरी का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। सभी तहसीलदार यह कार्य प्राथमिकता के साथ करें। उक्त बातें उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते टीकाकरण अभियान में गति लाने की जरूरत है। बुधवार से शनिवार तक महाभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य करें। इसके लिए सभी को ड्यूटी पर तैनात करें और मिशन मोड में यह कार्य पूरा होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरणों का शिविर लगाकर निराकरण करें। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चिटफंड कंपनी से संबंधित आवेदन के संबंध में जानकारी ली। 

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी ली और सभी जनपद सीईओ को वर्मी खाद की शीघ्र ही छनाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news