दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी प्रोडक्शन डायरेक्टर का तीन दिवसीय बचेली प्रवास
08-Nov-2021 10:04 PM
एनएमडीसी प्रोडक्शन डायरेक्टर का तीन दिवसीय बचेली प्रवास

 

उत्पादन समीक्षा को लेकर बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 नवंबर।
एनएमडीसी लिमिटेड के उत्पादन विभाग के निदेशक दिलीप कुमार मोहान्ती व उनकी पत्नी लिपी मोहान्ती पहली बार दंतेवाड़ा के बैलाडीला आयरन ओर माईन्स बचेली काम्पलेक्स पहुंचे।

तीन दिवसीय प्रवास में 7 नवंबर को गेस्ट हाउस पहुंचे उत्पादन निदेशक का बचेली परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार, अन्य विभागध्यक्षों व तेजस्वनी महिला समिति द्वारा पुष्पगुच्छ व फूलमाला से स्वागत किया गया। उडिय़ा नृत्य व वेशभूषा के साथ डीएव्ही पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। सभी अधिकारियों से मुलाकात होने के बाद बचेली परियोजना के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

 अगले दिन 8 नवंबर को सुबह केन्द्रीय कर्मशाला भवन के निरीक्षण व अवलोकन पश्चात विभागाध्यक्ष के साथ बैठक हुई। जिसमें उत्पादन समीक्षा, अयस्क का उत्पादन व प्रेषण, लक्ष्य प्राप्ति, मैनपावर की आवश्यकता एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

शाम को श्रमिक संघ एसकेएमएस, एमएमडब्ल्यूयू, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति, आदिवासी संघ, ऑफिसर्स एसोसिएशन के साथ गेस्ट हाउस में चर्चा हुई। इसके बाद वे अपोलो अस्पताल जाकर मरीजों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आज 9 नवंबर को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर दर्शन, गीदम जांवगा में स्थित एजुकेशन सिटी का निरीक्षण रवाना होंगे।

प्रवास के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, पदमनाभम नाईक, महबूब बाशा, सीव्ही सुब्रमण्यम, बी वेंकटश्वर्लु, रवि नारायण, संजय बासु, बी. भास्कर, सुनील उपाध्याय, एमएम अग्रवाल, भानु प्रसाद, राजीव श्रीवास्तव, एसएस सिंह, शैलेन्द्र सोनी, दीपक पॉल, सुभाष चंद्र, यूनियन से आशीष यादव, देवाशीष पॉल, बलवंत कौशल, राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद, अशोक नाग, एमआर बारसा व अन्य अधिकारी व सदस्य की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news