दन्तेवाड़ा

उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, घाटों पर गूंजते रहे छठी मईया के गीत
11-Nov-2021 9:18 PM
उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, घाटों पर गूंजते रहे छठी मईया के गीत

बचेली, 11 नवंबर। सूर्य की उपासना का महापर्व छठ गुरूवार की सुबह उदयमान सूर्य के अघ्र्य के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने जल ग्रहण किया।

 

 
सुबह-सुबह साम्पलेक्स नाला घाट में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ। छठ को लेकर पूरा नगर भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में भक्त सुबह-सुबह घाट में पहुंचे थे। इस बीच आतिशबाजियां भी की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया।

यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी कमलेश दुबे, एके बंसल, महेन्द्र केसरी, दीनानाथ तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, संजय सिंह, धु्रव नारायण सिंह, डीएन मिश्रा, विघाधर दुबे, डीएस यादव, गोपाल सिंह, हीरालाल कुशवाहा व अन्य सदस्यों का पूजा के आयोजन में योगदान रहा। पालिकाध्यक्ष पूजा साव व उपाध्यक्ष उस्मान खान सुबह घाट पहुंचकर पूजा में शामिल होकर सभी छठव्रतियों व दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news