राजनांदगांव

शराब दुकान में 9 लाख की हेराफेरी
07-Dec-2021 1:32 PM
शराब दुकान में 9 लाख की हेराफेरी

   पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 दिसंबर।
शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान में 9 लाख की हेराफेरी व शराब घोटाला सामने आया है। आडिट के बाद हुए खुलासे के बाद आबकारी विभाग में हडकंप मचा हुआ है। खबर यह भी है कि घोटाले के बाद देशी शराब दुकान का सुपरवाईजर व एक सेल्समेन फरार हो गए हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी घोटाले के जिम्मेदार कर्मचारी से पैसा वसूली के लिए गायब कर्मचारियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग दुकान चलाने वाली प्लेसमेंट कंपनी पैसा की वसूली के लिए सेल्समेनों पर घोटाले की राशि जमा करने दबाव बना रही है। इससे देशी शराब दुकान के सेल्समेनों में आक्रोश व विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। शासन द्वारा संचालित शासकीय देशी शराब दुकान में 8 लाख 92 हजार की शराब घोटाला व शासकीय राशि में हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है।

बताया गया कि सप्ताहभर पहले जिला मुख्यालय से आबकारी विभाग की टीम ने देशी व अंग्रेजी शराब दुकान का आडिट किया था। इस टीम में सहायक उप निरीक्षक के अलावा विभाग के चार अन्य कर्मचारी शामिल थे। आडिट के बाद ही 9 लाख रुपए का शराब घोटाले का मामला सामने आया है। घोटाले का मामला सामने आते ही दुकान का सुपरवाईजर विनोद कुमार ठाकरे व एक सेल्समेन गायब हो गया है। वहीं घटना के सामने आने के बाद आबकारी विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं मामले की रिपोर्ट अब तक पुलिस को क्यों नहीं की गई, यह कई संदेहों व प्रश्नों को जन्म देता है। खबर तो यह भी है कि आबकारी विभाग के अधिकारी घोटाले की राशि को जमा करने दुकान के अन्य सेल्समेनो पर दबाव बना रहा है। जिससे निर्दोष सेल्समेनों में आक्रोश बना हुआ है। पिछले सप्ताहभर से दुकान में इस विषय को लेकर दुकान के कर्मचाारियों में आरोप-प्रत्यारोप एवं वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

चार माह में चार कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी
शाासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी की मनमानियों से दुकान के कर्मियों में काफी आक्रोश है। कर्मचारियों की शिकायत है कि कंपनी के अफसर तबादला एवं नौकरी से निकालने की धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं। डिमांड पूरी नहीं करने पर गाली-गुप्तार व दुव्र्यवहार भी करते हैं।

कर्मचारियों की शिकायत हैं कि कंपनी के अफसर हर माह 15 से 20 हजार की मांग करते हैं और मांग पूरी नहीं करने पर प्रताडि़त करते हैं। आरोप तो यह भी है कि सब कुछ आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। बताया जाता है कि सेल्समेन की नौकरी के लिए 50 हजार रुपए तक अवैध उगाही की जाती है।

आबकारी विभाग की एडीओ निरूपमा नोन्हारे ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैं अंबागढ़ चौकी की इंचार्ज नहीं हूं। आप वरिष्ठ अफसरों से बात कर सकते हैं। आबकारी विभाग के सहायक उप निरीक्षक अंबिका प्रसाद दुबे ने कहा कि शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी व घोटाला नहीं हुआ है। दुकान शासन के निर्देशों के अनुरूप सुचारू पूर्वक चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news